ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास की रीढ़ है मनरेगा
प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यशाला आयोजित की गयी.
प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राहुल उरांव ने की. बीडीओ ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास की रीढ़ है मनरेगा. मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम आम बागबानी योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. यह किसानों की आमदनी को बढ़ाने का स्रोत है. साथ ही पर्यावरण के लिए भी एक वरदान से कम नहीं है. बागवानी में इंटरक्रॉपिंग से किसानों में खुशहाली आ रही है. उन्होंने बागवानी, दीदी बाड़ी समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बीपीओ संजय तिर्की ने एनएमएमएस के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि जल्द ही सभी योजनाओं में यह प्रणाली लागू हो जायेगी. सभी पंचायतों में मनरेगा पार्क विकसित किया जाना है. जिसके लिए आप सभी को उपयुक्त स्थल का चयन के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. प्रशिक्षण में सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, कनिय अभियंता दुर्गा टाना भगत, टीआरआइ नेहा रूबा तिर्की और ज्योति खलखो, प्रखंड के ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेठ, कई बागवानी सखी आदि उपस्थित थे.बेड़ो, कार्यशाला में उपस्थित कर्मी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
