Ranchi News : चंदा मामा को अर्घ देकर मनाया चौठ चंद्र
राजधानी में मंगलवार को मिथिला समाज का पारंपरिक लोकपर्व चौठ चंद्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
चंदा मामा को अर्घ देकर मनाया चौठ चंद्र
मिथिला समाज ने पारंपरिक विधि से मनाया लोकपर्व
रांची. राजधानी में मंगलवार को मिथिला समाज का पारंपरिक लोकपर्व चौठ चंद्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओं ने घर के आंगन और छत पर सुंदर अल्पना (अरिपन) बनाकर पूजा स्थल सजाया. उसमें पूजन सामग्री रखकर चंद्र देव के आगमन की प्रतीक्षा की गयी. संध्या होते ही व्रती महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों के बीच पूजा-अर्चना आरंभ की. दिन भर निर्जला व्रत रखने के बाद सूर्यास्त के समय चंद्रमा के दर्शन होने पर दही और खीर से अर्घ अर्पित किया गया. इस अवसर पर पूरा परिवार एकजुट होकर मंगलकामना की प्रार्थना की. दीपाटोली निवासी अवधेश झा के घर इस पर्व की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. उनकी माता मीना झा हर साल पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं. अवधेश झा ने बताया कि चौठ चंद्र न सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह पारिवारिक और सामाजिक एकजुटता का भी प्रतीक है. पूजा के बाद प्रसाद स्वरूप खीर, दलपुड़ी, ठेकुआ, पीड़ुकिया और मौसमी फल वितरित किये गये. चौठ चंद्र पर्व की मान्यता है कि यह व्रत परिवार के सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु के लिए किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
