Ranchi News चौठ चंद आज, चंद्रमा को अर्घ्य देंगी महिलाएं

मिथिला समाज का लोकपर्व चौठ चंद्र मंगलवार को है. मंगलवार की दोपहर बाद से तैयारी शुरू कर दी जायेगी.

By Raj Kumar | August 25, 2025 8:30 PM

रांची.

मिथिला समाज का लोकपर्व चौठ चंद्र मंगलवार को है. मंगलवार की दोपहर बाद से तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इस दिन घर के आंगन अथवा छत पर अल्पना (अरिपन) से सजाया-संवारा जायेगा. उसमें सभी पूजन सामग्री रखी जायेगी. इसके बाद से लोकगीत शुरू होगा. वहीं, मंगलवार को होनेवाले इस पर्व को लेकर लोगों ने दही जमाया और इस पूजा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया है. व्रती दिन भर उपवास रखने के बाद शाम में सूर्यास्त होने के बाद से पूजा-अर्चना करेंगी. भगवान से जल्दी दर्शन देने के लिए प्रार्थना करेंगी. भगवान के दर्शन देने के बाद उन्हें अर्घ्य दिया जायेगा और सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की जायेगी. वहीं, पूजा में शामिल होने आये लोगों की ओर से भी अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद खीर, पुड़ी सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दिन चंद्रास्त रात 8.06 बजे होगा. इधर, पर्व के लिए लोगों ने सोमवार को बाजारों से पूजा-पाठ के लिए सामनों, मिट्टी के बर्तन, मिठाई, फल-फूल की खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है