Ranchi news : हटिया रेलवे स्टेशन पर महिला एसआइ से दुर्व्यवहार

रेलवे लोको पायलट और रिटायर्ड ट्रेन मैनेजर पर एफआइआर

By DEEPESH KUMAR | November 21, 2025 7:59 PM

रेलवे लोको पायलट और रिटायर्ड ट्रेन मैनेजर पर एफआइआर

रांची. हटिया रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर बाइक पार्क किये जाने के बाद विवाद हो गया. इसे लेकर आरपीएफ के एक कांस्टेबल और महिला एसआई से दुर्व्यवहार किये जाने पर रेलवे के एक लोको पायलट और एक रिटायर्ड ट्रेन मैनेजर व एक अन्य के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी आरपीएफ की महिला दारोगा साधना कुमारी ने दर्ज करायी है. इसमें जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सोलंकी रोड निवासी लोको पायलट प्रदीप तिर्की और चुटिया थाना क्षेत्र के निवासी रिटायर्ड ट्रेन मैनेजर विनय हेंब्रम को नामजद आरोपी बनाया गया है. दारोगा ने दोनों पर नशे की हालत में बल प्रयोग कर दुर्व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 नवंबर को उनकी ड्यूटी हटिया रेलवे स्टेशन पर थी. इसी दौरान करीब 7.20 बजे कांस्टेबल मुकेश नायक ने मुझे फोन के माध्यम सूचना दी कि दो व्यक्ति नशे की हालत में हैं. उन्होंने नो पार्किंग एरिया मेन गेट पर अपनी बाइक को पार्क कर दिया है. बाइक हटाने के लिए कहने पर दोनों लोग मेरे साथ बदतमीजी, हाथापाई कर अपशब्द बोल रहे हैं. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंची. तब देखा कि दोनों व्यक्ति नशे में हैं. ऑन ड्यूटी आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश नायक के साथ बदतमीजी से बात कर रहे हैं. दोनों की स्थिति ऐसी थी कि वे लोग सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. मैंने दोनों व्यक्तियों को वहां से उनकी बाइक हटाने को बोला. तब वे लोग मुझसे गलत तरीके से बात करने लगे. मेरे जैकेट का कॉलर पकड़कर मेरे नेम प्लेट पढ़ने लगे. साथ ही धमकी दी कि वे मुझे सस्पेंड करवा देंगे. मुझपर एसी/एसटी केस करने की धमकी देने लगे. घटना से मेरी वर्दी की बेईज्जती हुई. घटना के बाद प्रदीप तिर्की की बाइक को जब्त किया गया. वहीं मशक्कत के बाद दोनों को थाने की गाड़ी में बैठाकर डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल हटिया ले गये. जहां दोनों का अल्कोहल टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. साथ ही एक अन्य लोको पायलट ने घटना का वीडियो बनाकर उसे गलत तरीके से पेश कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सरकार के काम में बाधा उत्पन्न किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है