Ranchi news : नाबालिग लड़की लापता, अपहरण का केस दर्ज

अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण को लेकर सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है.

By DEEPESH KUMAR | September 2, 2025 8:00 PM

रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित हेहल पहाड़ टोली में किराये के मकान में रहने वाली 14 वर्षीया एक लड़की घर से निकलने के बाद लापता हो गयी है. इस संबंध में उसके पिता ने अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण को लेकर सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मैं अपनी पत्नी के साथ रोजाना मजदूरी करने के लिए चला जाता हूं. मेरी बेटी घर में अकेले रहती थी. मेरे बेटी 31 अगस्त को अपने घर से निकली थी, उसके बाद से लापता है. उन्हें शक है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है.

साइबर अपराधियों ने एकाउंट से निकाल लिये 7.39 लाख रुपये, केस दर्ज

रांची: इटकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडी निवासी शिव पीटर बाखला के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 7.39 लाख रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने पहले ओटीपी नंबर बताने के लिए कहा. लेकिन मैंने फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर दिया. इस घटना के बाद मेरे एकाउंट से दो बार में उक्त रकम की निकासी हो गयी. घटना के दौरान मुझे इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी. जब मैंने बैंक से डिपाजिट के संंबंध में जानकारी ली, तब मुझे पता चला कि मेरे एकाउंट से उक्त रकम की निकासी हो चुकी है. जिसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है