खलारी व राय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग, एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन

खलारी, राय व मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भरत रजक ने धनबाद रेल मंडल को ज्ञापन सौंपा.

By DINESH PANDEY | August 6, 2025 8:53 PM

खलारी.

खलारी, राय व मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भरत रजक ने धनबाद रेल मंडल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने रेलवे एडीआरएम अमित कुमार को धनबाद में आयोजित समिति की बैठक में ज्ञापन सौंपकर खलारी व राय स्टेशन में चिकित्सा व्यवस्था, प्लेटफॉर्म विस्तार, फूटओवर ब्रिज निर्माण, शौचालय, वेटिंग हॉल, कोच डिस्प्ले बोर्ड, शॉपिंग कांप्लेक्स जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज में तीन साल पहले हुए ओवर ब्रिज का शिलान्यास में काम को शुरू करने की मांग की. ज्ञापन में खलारी और राय स्टेशन पर टिकट काउंटर को भवन के अंदर स्थानांतरित करने, खलारी को एनएसजी-पांच श्रेणी में अपग्रेड करने तथा संतरागाछी एक्सप्रेस (18009/18010), गरीब रथ (12877/78 और हावड़ा भोपाल 13025/26 के ठहराव की भी मांग की गयी है. भरत रजक ने स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने पर बल दिया है.

06 खलारी 08, धनबाद की बैठक में एडीआरएम को ज्ञापन सौंपते भरत रजक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है