ranchi news : खाटू धाम पहुंचे श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य, परशुराम निशान भवन में निशान पूजन किया

ranchi news : श्री श्याम मित्र मंडल के 101 सदस्यीय दल ने सोमवार को खाटू धाम में सोमवार को रिंग्स स्थित परशुराम निशान भवन में निशान पूजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:48 AM

रांची. श्री श्याम मित्र मंडल के 101 सदस्यीय दल ने सोमवार को खाटू धाम में सोमवार को रिंग्स स्थित परशुराम निशान भवन में निशान पूजन किया. चढ़वा दे बाबा श्याम निशान म्हारो चढ़वा दे डोरी खींच के राखी जे यो है बाबा को निशान… जैसे भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे. यह दल 16 फरवरी को रांची से खाटू धाम गया था. इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, मंजू ढांढनिया ने अखंड ज्योति प्रज्वलित किया.

निशान पूजन में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढांढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनौली, श्रवण अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, राजीव केडिया, वेद भूषण जैन, अमित झुनझुनवाला, निखिल नारनौली, अमित सरावगी, श्यामसुंदर शर्मा, राजीव रंजन मित्तल, स्नेहा पोद्दार, अनिल नारनौली, बालकृष्ण अग्रवाल, राजीव केडिया, अमित झुनझुनवाला, भारती चितलांगिया, अन्नपूर्णा सरावगी, विजयश्री साबू, रमा सरावगी, नेहा सरावगी, शोभा सिंघानिया, स्नेहा पोद्दार, सरिता अग्रवाल, सुनीता मित्तल, आयुषी कटारूका, राजकुमार सिंघानिया, जयप्रकाश मित्तल, अमन बंसल, उमेश कामदार, रतन शर्मा, उत्कर्ष लोहिया, संकेत गाड़ोदिया, राजेश सिंह, शशि सिंह, चंदन चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है