पंचायत प्रतिनिधियों व भट्ठा संचालकों की बैठक

चामा पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों व ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक रविवार को मुखिया विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2025 8:40 PM

चान्हो.

चामा पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों व ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक रविवार को मुखिया विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में हुई. जिसमें चामा पंचायत के विकास, स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा की गयी. मुखिया ने कहा कि पंचायत में फिलहाल दर्जन भर ईंट भट्टे संचालित हैं. जहां सैकड़ों मजदूर काम करते हैं. शौचालय के अभाव में मजदूर खुले में शौच करते हैं, जिससे गंदगी की स्थिति उत्पन्न होती है. इस पर रोक लगाने के लिए भट्ठा संचालकों को अविलंब शौचालय का निर्माण कराने को कहा गया. मुखिया ने भट्ठा संचालकों से सीएसआर मद से पंचायत के विकास कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया. साथ ही जलावन के लिए जंगलों की लकड़ी का उपयोग नहीं करने और प्रदूषण मानकों का पालन करने का निर्देश दिया. भट्ठा संचालकों ने दो माह के अंदर शौचालय निर्माण करा लेने का आश्वासन दिया. मौके पर नंदलाल साहू, बिरजू उरांव, ईश्वर उरांव, कपिल उरांव, अली हसन अंसारी, लालू उरांव, दीपक मुंडा, कालेश्वर गंझू, शंभु भगत, रंथू उरांव, अभिषेक मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है