महंगाई की मार, कल से महंगा हो जायेगा मेधा दूध, यहां देखिये नयी कीमत
Medha Milk Price : कल 12 मई से मेधा दूध 2 रुपए महंगा हो जायेगा, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. बढ़ी कीमतों के बाद कल से 1 लीटर मेधा दूध 46 रुपए और आधा लीटर 23 रुपए में मिलेगा. मेधा डेयरी के अन्य सभी प्रकार के दूध की नयी कीमत यहां देखें.
Medha Milk Price : आम जनता को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी होगी. कल 12 मई से मेधा दूध 2 रुपए महंगा हो जायेगा, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. इसके अलावा मेधा डेयरी ने खोवा और छेना मिल्क के मूल्य में भी बढ़ोतरी की है. बढ़ी कीमतों के बाद कल से 1 लीटर मेधा दूध 46 रुपए और आधा लीटर 23 रुपए में मिलेगा.
मेधा दूध की नयी कीमत
कल 12 मई से मेधा डेयरी के सभी उत्पादों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 1 लीटर टोंड मिल्क 51 की जगह 53 रुपए और आधा लीटर 26 की जगह 27 रुपए में मिलेगा. वहीं 1 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति) के लिए ग्राहकों को अब 57 रुपए की जगह 59 रुपए और आधा लीटर के लिए 29 रुपए की जगह 30 रुपए देने होंगे. 1 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति स्पेशल) 60 रुपए और आधा लीटर 30 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर काऊ मिल्क के लिए 28 रुपए देने होंगे. मेधा खोवा और छेना मिल्क में भी कल 12 मई से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 6 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (खोवा मिल्क) 336 रुपए के बजाय 348 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा टोंड मिल्क (छेना मिल्क) के लिए अब 300 की जगह 312 रुपए देने होंगे.
इसे भी पढ़ें
आज से 30 मई तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले गये मार्ग, देखिये लिस्ट
“देश का पहला ऐसा राज्य बना झारखंड, जहां 10 दिनों से खाली है DGP का पद” – बाबूलाल मरांडी
