मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क वाहन चालकों के लिए बना परेशानी का सबब

मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टून लेन सड़क अनजान वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

By JITENDRA RANA | October 5, 2025 7:45 PM

पिपरवार. मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टून लेन सड़क अनजान वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बाहर से आने वाले वाहन बचरा बस्ती के पास पहुंच कर बड़े-बड़े गड्ढों में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार रोजाना कोई न कोई वाहन इन गड्ढों में फंसता रहता है. फिर कुछ स्वार्थी किस्म के लोग सहायता पहुंचाने के नाम पर इनसे हजारों की वसूली करते हैं. यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले रैयत सरकारी दर पर मुआवजा से खुश नहीं हैं. इसके विरोध में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आंवटित मुआवजा की राशि ली ही नहीं. अब यही रैयत बेहतर मुआवजा की मांग को लेकर सड़क निर्माण होने नहीं दे रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार भी रैयतों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. इसका खमियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क का निर्माण कर रहा संवेदक पथ निर्माण विभाग की उदासीनता की वजह से बचरा बस्ती के निकट लगभग 800 मीटर सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने कभी बचरा बस्ती के पास अधूरी सड़क को पूरा करने का प्रयास ही नहीं किया. वर्तमान में इस सड़क पर दर्जन पर बड़े-बड़े गड्ढों में जल जमाव हो गया है. नतीजतन पिपरवार, खलारी व टंडवा कोयलांचल के लाखों लोगों को पतरातू-रामगढ़ आवागमन में परेशानी हो रही है. छोटे वाहन बचरा बस्ती की गलियों से जरूर आवागमन कर लेते हैं. लेकिन यह मार्ग भी काफी जर्जर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है