प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी के गणित के विशेषज्ञ को दी गयी विदाई

स्थानांतरण हुए गणित विषय के विशेषज्ञ राजेश कुमार वर्मा को विदाई दी गयी.

By DINESH PANDEY | November 17, 2025 9:05 PM

खलारी. प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरण हुए गणित विषय के विशेषज्ञ राजेश कुमार वर्मा को विदाई दी गयी. राजेश वर्मा खलारी में शिक्षा के क्षेत्र में 13 वर्षों तक कार्य किया. विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी सदस्य और शिक्षकगण ने उन्हें सम्मानित किया. मौके पर श्री वर्मा ने अपने 13 साल के कार्यों को लोगों के बीच साझा किया. राजेश कुमार वर्मा को सहायक आचार्य (गणित विज्ञान) शिक्षक के रूप में अपने गृह जिला कोडरमा में चयनित किया गया है. इस मौके पर बीपीओ सरवरी नाथ चौरसिया, दीपक कुमार, श्याम चोबे, मनोज मिश्रा, मनोज कुमार, उदय सिंह, आदर्श कुमार बाजपेई, नगदीप कुमार, नीतीश कुमार, बबिता कुमारी, जलेश्वर यादव, अनुज गुप्ता, रनथू साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है