शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मना

शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर गोंदलीपोखर चौक स्थित उनके आमदकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित

By JITENDRA | August 8, 2025 9:15 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर गोंदलीपोखर चौक स्थित उनके आमदकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. भाजपा, आजसू, कुरमी महासभा, कुरमी विकास मोर्चा सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. सुबह में भाजपा व आजसू के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. निर्मल दा ने झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन को नया तेवर दिया था. निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमें इनके आदर्श व सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, भाजपा के जैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र महतो, डॉ देवशरण भगत, पारसनाथ उरांव, रौशन मुंडा, मनोज कुमार चौधरी, रामसाय मुंडा, नीलकंठ चौधरी, आतिश महतो, जलनाथ चौधरी, जगन्नाथ महतो, वीरेंद्र भोक्ता, रामनाथ महतो, राजेंद्र मुंडा, राजू नायक, ज्योतिष महतो, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चामू महतो, सिकंदर अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है