Ranchi news : होली पर गुलाल व पिचकारी से बाजार गुलजार

शहर के अपर बाजार, मोरहाबादी और मेन राेड समेत अन्य जगहों पर लोग खरीदारी करते दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2025 11:40 PM

रांची. होली को लेकर रांची का बाजार गुलजार है. पिचकारी, मुखौटे, रंग और अबीर से दुकानें सजी हैं. वहीं, दुकानों पर ग्राहकों की भी भीड़ उमड़ रही है. शहर के अपर बाजार, मोरहाबादी और मेन राेड समेत अन्य जगहों पर लोग खरीदारी करते दिखे. वहीं, अस्थायी दुकानें भी सज गयी थीं, जहां सभी प्रकार के रंगों के पैकेट, मुखौटे आदि उपलब्ध थे. इन दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ थी.

हर्बल गुलाल के स्टाॅल

इधर, बाजार में हर्बल गुलाल और रंग की मांग बढ़ी है. विकास भवन के पास जेएसएलपीएस की ओर से हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाया गया था. यहां पलाश के फूल और अन्य फूलों से तैयार किये गये गुलाल उपलब्ध थे. गुरुवार को दिनभर यहां लोग हर्बल गुलाल की खरीदारी करते दिखे. हर्बल गुलाल का पैकेट 50 से 80 रुपये में मिल रहा था.

डिजाइनर और कार्टून मुखौटों की मांग

होली पर इस साल डिजाइनर और कार्टून मुखौटों की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है. स्पाइडर-मैन, डोरेमोन, छोटा भीम, वीर हनुमान, आयरन मैन जैसे मुखौटे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, कार्टून वाली पिचकारी भी बच्चों को खूब भा रही है. कार्टून मुखौटों के अलावा भूत-पिशाच व जानवरों की आकृति वाले मुखौटे भी बाजार में उपलब्ध हैं. यह 50 से 100 रुपये में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है