महापर्व को लेकर सूप-दउरा से सजा बाजार
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गये हैं.
प्रतिनिधि, खलारी.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गये हैं. वहीं क्षेत्र में छठ गीत भी बजने लगने हैं. छठ पूजा कमेटी से लेकर समाज सेवी सक्रिय हो गये हैं. क्षेत्र के हाट व चौक-चौराहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होनेवाले पूजा-सामग्री की दुकाने भी सजने लगी हैं. जहां खासकर सुप, दउरा बाजार का आकर्षण बन रहा है. छठ पूजा में सूप और दउरा का काफी महत्व होता है. जिसको लेकर व्रतियों ने अभी से ही इसकी खरीदारी शुरू कर दी है. खलारी के हाट बाजार में सूप 150 से 250 रुपये जोड़ा, दउरा 150 से लेकर 500 रुपये, टोकरी 80 रुपये से लेकर 350 रुपये और बेना 40 रुपये के अलावा पूजा में उपयोग होनेवाली पांच मुखी ढक्कन 120 रुपये, दीया 200 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. वहीं पूजन की सामग्री की दुकानों में लोगों को सूखे मेवे, धूप, अगरबत्ती सहित अन्य सामान को खरीदते देखा गया.24 खलारी 03, खलारी हाट में बिकते सूप और दउरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
