पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर पदयात्रा
गुमला के लिटाटोली में स्व कार्तिक उरांव के समाधि स्थल से निशा भगत, एंजेल लकड़ा और खुशबू के नेतृत्व में 11 जुलाई से 14 जुलाई तक निकाली गयी
बेड़ो.
गुमला के लिटाटोली में स्व कार्तिक उरांव के समाधि स्थल से निशा भगत, एंजेल लकड़ा और खुशबू के नेतृत्व में 11 जुलाई से 14 जुलाई तक निकाली गयी पदयात्रा शनिवार को बेड़ो पहुंची. निशा भगत ने कहा कि पेसा अधिनियम 1996 को लागू कराने के लिए पदयात्रा निकाली गयी है. जिससे जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की जा सके. कहा कि सरकार को चेतावनी और अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए पदयात्रा गुमला से रांची राजभवन तक निकाली गयी है. केंद्रीय सरना समिति के प्रवक्ता एंजेल लकड़ा ने कहा कि पेसा कानून लागू होना जरूरी है. कहा कि वर्तमान में खनिज संपदा का दोहन बिना ग्रामसभा की अनुमति के किया जा रहा है. जिसे पेसा कानून लागू होने से रोका जा सकेगा. पदयात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है और यह रांची राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी.बेड़ो- पदयात्रा करते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
