निगम भवन से गिर रहे आठ से 10 किलो वजनी मार्बल, खतरे में जान

अगर आप रांची नगर निगम जा रहे हैं तो अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें.

By PRAVEEN | September 3, 2025 12:45 AM

रांची. अगर आप रांची नगर निगम जा रहे हैं तो अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें. ₹44 करोड़ की लागत से पांच साल पहले बनी आठ मंजिला इमारत की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां लगे मार्बल उखड़कर गिर रहे हैं. आठ से दस किलो वजनी ये मार्बल किसी भी समय ऊपर से गिरकर जानलेवा साबित हो सकते हैं. रोजाना सैकड़ों लोग अपने काम से इस भवन में आते हैं. अभी तक मार्बल गिरने से कई जगहों पर नुकसान हुआ है, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है. बिल्डिंग के नीचे बने शेड की छत भरी मार्बल गिरने से टूट चुकी है.

अंदर भी कम नहीं है खतरा

सिर्फ बाहर ही नहीं, निगम भवन के अंदर भी कई जगहों पर स्थिति खराब है. दूसरे, तीसरे और चौथे फ्लोर पर फॉल्स सीलिंग टूटी हुई है. एसी के काम के लिए छत में बने दरवाजे खुले और टूटे हुए हैं. कई जगहों पर छत पर लगे प्लाइवुड लटक रहे हैं, जिसके नीचे कर्मचारी काम कर रहे हैं. भवन के पिछले हिस्से में जमीन पर लगे पेवर ब्लॉक भी कई जगह टूटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है