जनसुनवाई में कई मामले निबटाये गये

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा व मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर शुक्रवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

By ROHIT KUMAR MAHT | September 19, 2025 7:01 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा व मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर शुक्रवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गयी. लपरा में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर ज्यूरी मेंबर लपरा ग्राम प्रधान हरि पहान, खलारी प्रखंड से पर्यवेक्षक के रूप में दिनेश नायक, एसएचजी लक्ष्मी देवी, मनरेगा मजदूर मनीष भगत व ग्रामीण से रवींद्र कुमार साहू मौजूद थे. उन्होंने जनसुनवाई में आये लपरा, नावाडीह, हेसालौंग, महुलिया आदि गांव से मामलों को सुना. इस दौरान सोशल ऑडिट टीम ने विभिन्न गांव से आये लगभग 22 मामलों को ज्यूरी ने फैसला सुनाया. ज्यूरी के अनुसार जिन मामलों का निष्पादन पंचायत स्तर पर नहीं हो पाया, उन्हें प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किया जायेगा. मनरेगा योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने व अधूरे कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी गयी. इस अवसर पर लपरा मुखिया पुतुल देवी, पंचायत सेवक रिशु ओझा, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, सोशल ऑडिट टीम से बीआरपी श्रीपति महतो, भानु प्रताप सिंह, बीआरपी एसडी भरत कुमार राम, वीआरपी मंजूषा तिग्गा, शिला देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे.उधर मायापुर पंचायत सचिवालय में भी मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गयी. ज्यूरी मेंबर में ग्राम प्रधान मंगल गंझू, प्रखंड से पर्यवेक्षक के रूप में प्रवीण उरांव, पंसस मेनका देवी, एसएचजी बंधनी देवी शामिल थे. सोशल ऑडिट टीम ने विभिन्न गांव से आये लगभग 60 मामलों को ज्यूरी के समक्ष रखा. लगभग सभी मामलों का निष्पादन किया गया. आम बागवानी योजना को पूर्णरूप से देखभाल की बात कही गयी. अधूरे कार्यों को जल्द-से-जल्द पूर्ण करने की हिदायत दी गयी. इस अवसर पर मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, जेइ रमेश गुप्ता, पंचायत सेवक बिपिन वर्मा, रोजगार सेवक लालमोहन राम, आवास को-ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर, सोशल ऑडिट टीम से सुषमा सिंह, सुरेश प्रजापति, पटेल सिंह महतो, अनुप्रिया कुमारी, शीला कुमारी, जयंती देवी, बलराम माली, गायत्री कुमारी व दुल्ली, केदल, कोनका, मायापुर अन्य जगहों के ग्रामीण मौजूद थे.

मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जनसुनवाई

फ़ोटो 1 – लपरा पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है