Ranchi News : भजन-कीर्तन, मंगल आरती कर दादी जी को भक्तों ने रिझाया

श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से श्री राणी सती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ.

By LATA RANI | November 13, 2025 6:56 PM

मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन

रांची. श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से श्री राणी सती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. महोत्सव संयोजक विमल झुनझुनवाला समेत सैकड़ों दादी भक्तों ने निष्ठा व श्रद्धा से चार दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया. दादी जी के मंगसीर बदी महोत्सव में पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आये और दादी जी का आलौकिक शृंगार का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. कमेटी के अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया व मंत्री मनोज जालान ने बताया कि गुरुवार की सुबह बजे दादी जी का शृंगार, मंगल आरती की गयी. सवामनी का भोग लगाया गया. इस बार दादी जी राजस्थान की भूमि में ऊंट पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं. 108 महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महाआरती की. महोत्सव को सफल बनाने में कार्यालय संयोजक चंद्रकांत झुनझुनवाला, विकास अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पवन लोहिया, संदीप कुमार, रमेश अग्रवाल, गुड्डू सिंघानिया, अनीश सरावगी, विभोर डागा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है