.इटकी में आम महोत्सव सह बागवानी मेला

बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत शनिवार को इटकी प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 22, 2025 12:28 AM

इटकी. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत शनिवार को इटकी प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्गी, कुंदी, चिनारोपुरियो, कुल्ली सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. जिसमें रंका उरांव प्रथम, राजेश तिर्की द्वितीय और संगीता मिंज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा की इस महोत्सव के माध्यम से हम आम की खेती को बढ़ावा देने, इसके उत्पादों को प्रोत्साहित करने और आम प्रेमियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहें है. कार्यक्रम में सीओ मो अनीस, जीप सदस्य रीना देवी, उप प्रमुख परवेज रजा, पंचायत सचिव रईस मलिक, आशा संस्था के ललन साहू, जेएसएलपीएस कर्मी, रोजगार सेवक, लेखा सहायक, सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है