मांडर, सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो रिम्स रेफर

मांडर टांगरबसली रोड में बुढ़ाखुखरा के निकट मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 17, 2025 9:08 PM

मांडर. मांडर टांगरबसली रोड में बुढ़ाखुखरा के निकट मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बुढ़ाखुखरा गांव के जयपाल उरांव (50) सहित गुड़गुड़जाड़ी गांव निवासी बाइक सवार ललित उरांव (25) व शशि उरांव (22) शामिल हैं. जयपाल उरांव व शशि उरांव को ज्यादा चोट आयी है, जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना 12 बजे दिन की है. बताया जा रहा है कि ललित उरांव व शशि उरांव बाइक से मांडर से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में टांगरबसली की ओर से आ रही एक मारुति वैन ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर वहां पैदल चल रहे बुढ़ाखुखरा निवासी जयपाल उरांव से टकरा गयी और जयपाल उरांव के साथ वह खुद भी सड़क पर गिर कर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है