Ranchi News : एचइसी प्रबंधन कैंटीन सहित अन्य सुविधा जल्द बहाल करे

हटिया मजदूर यूनियन की बैठक में प्रबंधन से की गयी कई मांग

By SUNIL PRASAD | March 30, 2025 6:05 PM

रांची. हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के कार्यालय में रविवार को पदाधिकारियों की बैठक भवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एचइसी के मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रबंधन से कैंटिन चालू करने, उत्पादन की गति बरकरार रखने के लिए सप्लाई मजदूरों के समयावधि का विस्तार कर दो अप्रैल से पूर्व की भांति कारखाना के अंदर ले जाने, इएसआइ सुविधा बहाल करने, जब तक इएसआइ की सुविधा बहाल नहीं होती है, तबतक इलाज के खर्च की भरपाई करने, वर्ष 2018 में नियुक्त स्थायी मजदूरों की यथाशीघ्र पदोन्नति की मांग की गयी. रामनवमी के बाद निदेशक कार्मिक और निदेशक उत्पादन के साथ बैठक करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में हरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद वैद्य, संतोष राय, महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, सुबोध वाजपेयी, विनोद चौधरी, अंजनी कुमार, संजय विनोद, रवीनेश, बीएन चौधरी, बिंदेश्वरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है