Ranchi News : मॉल ऑफ रांची की वर्षगांठ पर जश्न का धमाल
राजधानी का प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन मॉल ऑफ रांची ने अपनी स्थापना के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं.
:::: मॉल ऑफ रांची ने सफलतापूर्वक पूरे किये दो साल, जश्न के बीच पुरस्कारों की हुई बारिश
:::: म्यूजिकल नाइट के साथ अनलिमिटेड एक्साइटमेंट के बीच ग्राहकों ने देर रात तक लिया शॉप एंड विन प्रतियोगिता का आनंद
रांची. राजधानी का प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन मॉल ऑफ रांची ने अपनी स्थापना के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं. शहर के रिटेल लैंडस्केप में बड़ा परिवर्तन लाने वाला यह मॉल अपनी दूसरी वर्षगांठ को शानदार अंदाज में मनाया. इस गौरवपूर्ण यात्रा के विशेष उत्सव में पीजेपी सिनेमा की ओर से फिल्म निर्देशक प्रकाश झा सहित कई गणमान्य अतिथि इस गौरव यात्रा के गवाह बने. इस उत्सव की शुरुआत शाम 4:30 बजे हुई, जहां भारी संख्या में खरीदार और शहरवासी जश्न में अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए. इस विशेष उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए सर्वप्रथम केक काटा गया. मॉल फैमिली ने वैलून उड़ाकर अपने जश्न का इजहार किया. इस उपलक्ष्य में मॉल ने ग्राहकों के लिए सरप्राइज म्यूजिकल शाम का आयोजन किया. इसमें सुरों की मधुर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण शॉप एंड विन प्रतियोगिता रही, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. इतना ही नहीं, प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट्स हैंपर्स भी प्रदान किये गये, जिनमें हाइडेसाइन बैग्स, अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग्स, फेबर बर्नर कुकटॉप, डिनर सेट और कई अन्य बेहतरीन उपहार जो मॉल ऑफ रांची की ओर से प्रायोजित किये गये थे. विकास को बंपर पुरस्कार के तौर पर स्कोडा कायलाक कार मिला.दूसरी वर्षगांठ के गवाह बने सम्मानित अतिथि
मॉल ऑफ रांची की ओर से निदेशक बिजय कुमार अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, निदेशक नितीश कुमार अग्रवाल, निदेशक समीर लोहिया, रिंकू लोहिया, रेखा जैन, कांता लोहिया, ऋषभ लोहिया, अर्शाली लोहिया, सिद्धांत लोहिया, विशिष्ट अतिथियों में किशोर मंत्री, महाबीर मंत्री, मनोज मंत्री, पवन मंत्री, अमित रंजन, अमृतेश रंजन, स्कोडा सिंहानिया के निदेशक पुलक सिंघानिया, प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, स्टारकेड के फ्रेंचाइजी ओनर प्रतीक अडुकिया, गीतांजलि सैलून के फ्रेंचाइज मालिक कुशल गुप्ता, अर्बन ट्रेडिंग के ओनर मो जाहिद, मॉल ऑफ रांची के जीएम श्री सान्याल, प्रणामी समूह के मानव संसाधन प्रमुख अमित रंजन समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.ग्राहकों ने कहा यह अविश्वसनीय पुरस्कार
रोमांचक वर्षगांठ समारोह में मेगा लकी ड्राॅ पुरस्कारों को देखने के लिए आम लोग भी शामिल हुए. पूर्व में शॉपिंग में भाग लेने वाले ग्राहक इंटरैक्टिव रोमांचक उपहार में भाग लिया. लकी ड्रॉ जीतने वाले ग्राहकों ने मॉल ऑफ रांची की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन काल में अविश्वसनीय पुरस्कार और जीतने के अनुभव को शानदार बताया.वर्षगांठ समारोह पर ग्राहकों को छूट
पिछले कुछ वर्षों में मॉल ने खुद को फैशन, जीवनशैली, भोजन और मनोरंजन के लिए जाने-माने डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है, जो शहर भर से और उसके बाहर से लाखों आगंतुकों को आकर्षित करता है. वर्षगांठ समारोह में शॉपिंग ऑफर के तहत सभी स्टोर में खरीदार विभिन्न ब्रांडों और श्रेणियों में विशेष छूट का लाभ उठाया. सीमित समय के प्रमोशन और आकर्षक डील्स का आनंद लिया. उच्चस्तरीय फैशन से लेकर घर की सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फुटवियर और फूड कोर्ट हर किसी के लिए कुछ न कुछ था.
चीजों के मिश्रण से जगह की होती है पहचान
दो साल पूरे होने पर रांची वासियों को बधाई. हमें अपने सम्मानित ग्राहकों और साझेदारों पर पिछले दो वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए बेहद गर्व और आभार है. कई नये ब्रांड आए हैं. हमने मॉल ऑफ रांची में मैकडॉनल्ड्स के तौर पर नये रेस्टोरेंट को हाल ही में शामिल किया है. रांची में इस तरह के नये रेस्टोरेंट खुलने से शहर के लोगों को अपने पसंदीदा मैकडॉनल्ड्स व्यंजनों का आनंद लेने के लिए एक बेहद सुविधाजनक स्थान मिल गया है. हमारा मानना है, हम अपने ग्राहकों को उनका सर्वश्रेष्ठ दें. सभी चीजों के मिश्रण से ही किसी जगह की पहचान होती है.नीतीश अग्रवाल, डायरेक्टर, मॉल ऑफ रांची
पूरा इंटरटेनमेंट पैकेज है मॉल ऑफ रांची
मॉल ऑफ रांची उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए शुरू से ही प्रतिबद्ध रहा है. दो साल हमारे लिए प्रसन्नता भरा है. यह रांचीवासियों का मॉल है. यह उनके सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के अपने विशाल चयन, अत्याधुनिक मल्टीप्लेक्स सिनेमा, स्वादिष्ट भोजन विकल्पों और परिवार के अनुकूल गतिविधियों के साथ मॉल ने खरीदारी के अनुभव को लगातार नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कह सकती हूं कि यह राजधानी के लोगों को पूरा इंटरटेनमेंट पैकेज है.रिंकू लोहिया, प्रबंधन सदस्य, मॉल ऑफ रांची
—————–शॉप एंड विन विजेताओं के नाम घोषित
विकास को बंपर पुरस्कार के तौर पर स्कोडा कायलाक कार
कूपन संख्या, इनाम के साथ विजेताओं की सूची
002980 : मिथलेश कुमार: एलिगेंट डिनर सेट002040 : मनीष : हाइडिजाइन बैग
005593 : गुरशन: फैबर गैस स्टोव003091 : आशीष : अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली
002107 : उत्तम सोनी : हाइडिजाइन बैग003464 : नेलिम: सैमसंग माइक्रोवेव ओवन000162 : विवेक : सैमसंग फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन002556 : राहुल सिंह: सैमसंग डबल डोर रेफ्रिजरेटर004252 : पुनाकर चटर्जी : सैमसंग फोन ए36
002353 : कार्तिका : आइप्लग डिजिटल डोर लॉकर001312 : पल्लवी जोशी : सैमसंग एलइडी टीवी003333 : विकास : स्कोडा कायलाक कार
——————आप झूठ तो नहीं बोल रहे, पल्लवी जोशी को इनाम जीतने का सहसा नहीं हुआ यकीन
मॉल ऑफ रांची के सालाना शॉप एंड विन प्रतियोगिता का आनंद लोगों ने लाइव लिया. घड़ा से जब पूरी पारदर्शिता के साथ कूपन संख्या 001312 का ऐलान किया गया तो वह मॉल ऑफ रांची के निदेशक बिजय कुमार अग्रवाल का निकला. उन्होंने मॉल में शॉपिंग की थी. हालांकि, उन्होंने अपने नैतिकता का हवाला देते हुए इसे लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब दोबारा से ड्रॉ निकाला गया तो यह इनाम पल्लवी जोशी के नाम निकला. वह वहां मौजूद नहीं थीं, जब उन्हें वीडियो कॉल कर इसकी सूचना दी गयी तो सबसे पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. बाद में उन्हें जब भरोसा हुआ तो उन्होंने चहकते हुए बताया कि आज उनका जन्मदिन है. आज के दिन इससे बढ़कर उपहार और कोई दूसरी खुशी नहीं मिल सकती, जो उन्हें मॉल ऑफ रांची ने दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
