Political news : सीआइएसएफ का लाठीचार्ज विस्थापन विरोधी संघर्षों को कुचलने का प्रयास : माले
माले ने सात व आठ अप्रैल को राज्यव्यापी प्रतिवाद का आह्वान किया है
रांची. भाकपा माले ने तीन अप्रैल को बोकारो में विस्थापन विरोधी संघर्ष पर सीआइएसएफ द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की निंदा की. साथ ही कहा कि यह विस्थापन विरोधी संघर्षों को कुचलने का प्रयास है. भाकपा माले ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी कॉरपोरेट हित में राज्य प्रायोजित आतंक है. भाकपा माले की राज्य कमेटी ने कहा कि आंदोलन के समर्थन के नाम पर भाजपा-आजसू राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करे. भाकपा माले ने विस्थापितों के न्याय के पक्ष में व्यापक गोलबंदी और संघर्ष की अपील की है. साथ ही सात व आठ अप्रैल को राज्यव्यापी प्रतिवाद का आह्वान किया है.
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
माले ने लाठीचार्ज की जिम्मेवारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह और इस्पात मंत्री कुमारस्वामी से इस्तीफा देने की मांग की. माले की झारखंड राज्य कमेटी ने सीआइएसएफ के दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदू सेन ने कहा कि हेमंत सरकार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. सरकार को विस्थापितों के पक्ष में पहल करनी चाहिए. राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि झारखंड की जनता को ऐसी घटना मंजूर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
