स्कूल में राखी बनाओ मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता
जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
मैक्लुस्कीगंज.
जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रमुख संजय प्रसाद व ममता गुप्ता की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 31 बहनें शामिल हुईं. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के रूप में आमंत्रित उषा देवी, रिया गुप्ता व प्रिया गुप्ता मौजूद थीं. शिशु वर्ग अंतर्गत कक्षा चतुर्थ की ऐंजल कुमारी प्रथम, अर्चना कुमारी को द्वितीय व लावण्या कुमारी को तृतीय स्थान मिला. बाल वर्ग में प्रथम स्थान दिव्यानि कुमारी, द्वितीय मीनू कुमारी क्रमशः कक्षा छह से व तृतीय लक्ष्मी कुमारी कक्षा अष्टम से. किशोर वर्ग में प्रथम कक्षा दशम से दीपांजलि, द्वितीय कक्षा दशम अनु कुमारी व तृतीय कक्षा नवम से परिधि कुमारी शामिल हैं. वहीं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता शिशु वर्ग में प्रथम उर्मिला कुमारी, रूबी कुमारी क्रमशः कक्षा पंचम से. बाल वर्ग में प्रथम कक्षा सात से शिवानी कुमारी, द्वितीय कक्षा अष्टम से सृष्टि कुमारी व तृतीय कक्षा छह से अनिशा कुमारी. किशोर वर्ग में प्रथम कक्षा दशम से निशा कुमारी, द्वितीय कक्षा नवम से ज्योति कुमारी व तृतीय कक्षा दशम से श्वेता कुमारी का चयन किया गया. निर्णायक मंडली व प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी भैया-बहनों की प्रदर्शन को सराहा व बेहतर बनाने व करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमाशंकर सिंह, सरिता गुप्ता, विजय कुमार, पिंकी कुमारी, सुशीला कुजूर, सरिता कुमारी व मौली कुमारी ने योगदान दिया.फ़ोटो 1 – मेहंदी व राखी का प्रदर्शन करती बहनें, आचार्य व प्राचार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
