मकर संक्रांति 15 को, खलारी की फिजां में घुलीं तिलकुट की सोंधी महक

मकर संक्रांति का पवित्र पर्व 15 जनवरी गुरुवार को मनाया जायेगा.

By DINESH PANDEY | January 12, 2026 8:29 PM

खलारी. मकर संक्रांति का पवित्र पर्व 15 जनवरी गुरुवार को मनाया जायेगा. ऐसे में खलारी कोयलांचल के बाजारों में तिल-गुड़ की दुकानें सज गयी हैं. तिलकुट की सोंधी खुशबू वातावरण में घुलने लगी है. बाजार में तिलकुट, तिल पापड़ी, रेवड़ी की दुकानें खुल चुकी हैं. मकर संक्रांति की मिठास खलारी में घुलने लगी है. तिलकुट की बिक्री तेज हो गयी है. खलारी में कारीगर चीनी-गुड़ से निर्मित तिलकुट, खोया तिलकुट, तिल पापड़ी, रेवड़ी आदि बना रहे हैं। क्षेत्र के मुख्य बाजार केडी, डकरा, राय, लपरा, धमधमिया, करकट्टा आदि जगहों पर तिलकुट की बिक्री हो रही है. क्षेत्र के होटलों एवं राशन दुकानों में भी तिलकुट की कई वेरायटी की बिक्री की जा रही है. तिलकुट लोकल और बाहर से मंगवा कर भी बिक्री की जा रही है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल भी तिलकुट पर महंगाई का रंग नहीं चढ़ा है. क्योंकि, चीनी, गुड़, तिल, दूध के दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं स्थानीय दुकानदारों और होलसेलरों ने उम्मीद जतायी है कि इस साल अच्छी कमाई होगी, क्योंकि प्रखंड क्षेत्र में अब तक चीनी, गुड़ और तिल की खपत पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा हुई है.

खलारी में 200 से 500 रुपए प्रति किलो बिक रहा तिलकुट

मकर संक्रांति नजदीक है, और बाजारों में तिलकुट की धूम मच गयी है. बाजार में चूड़ा, गुड़, तिल, तिलकुट की बिक्री जोरों पर है. इस साल तिलकुट के दाम स्थिर हैं, महंगाई का असर नहीं दिख रहा है. क्षेत्र में इस साल 200 रुपए से लेकर 500 रुपए की दर से तिलकुट की बिक्री हो रही है. तिलकुट विक्रेता खुशबू तिलकुट भंडार के मालिक मनोज प्रसाद केशरी ने बताया कि तिल लड्डू 300 रुपए, चीनी से निर्मित तिलकुल 260 रुपए, गुड़ तिलकुल 280 रुपए, तिल पापड़ी, गजक 300 रुपए, रेवड़ी 120 रुपए पैकेट एवं खोया तिलकुल 500 रुपए और लाय 25 रुपए पैकेट की दर से बिक्री की जा रही है.

—————————————-

बुधवार की रात 9:19 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा

इस वर्ष मकर संक्रांति का पवित्र पर्व 15 जनवरी गुरुवार को मनाया जायेगा. क्योंकि, 14 जनवरी बुधवार को रात 9:19 मिनट में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. साथ ही सूर्य उत्तरायण होंगे और खरमास का समापन होगा. 15 जनवरी दोपहर 1: 03 मिनट तक पुण्यकाल का मुहूर्त रहेगा. इसलिए मकर संक्रांति स्नान, दान और धार्मिक कार्य इसी दिन किये जायेगे.उक्त आशय की जानकारी पहाड़ी मंदिर के पुजारी बृजराज दुबे व खलारी बाजारटांड़ शिव मंदिर की पुजारी संतोष कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि मकर संक्रांति के दिन स्नान कर तिल, गुड़ का अवश्य दान करें.

खलारी कोयलांचल के बाजारों में तिल-गुड़ की दुकानें सजी, बिक्री तेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है