सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनायी गयी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनायी गयी.
डकरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनायी गयी. विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, आचार्यों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया. शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई. इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी. बच्चों ने वाल्मीकि जी की तपस्या, रामायण की रचना और समाज में उनके योगदान को नाट्य रूपांतरण, कविता पाठ, भजन एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कहा कि वाल्मीकि जी न केवल आदि कवि थे, बल्कि उन्होंने सत्य, धर्म और मर्यादा की शिक्षा देने वाली रामायण जैसी महान कृति की रचना कर भारतीय साहित्य और संस्कृति को अमूल्य निधि दी. बाद में ज्ञान प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी, जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
