LPG Cylinder Price: 1 मई को आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी, आज क्या है रेट?

LPG Cylinder Price: हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमतें जारी की जातीं हैं. 1 अप्रैल को सिलेंडर की कीमतों में एकमुश्त 50 रुपए की वृद्धि की गयी थी. इलिए लोग जानना चाहते हैं कि 1 मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी. आपके इस सवाल का जवाब शुक्रवार 1 मई 2025 को सुबह 6 बजे के बाद मिलेगा, जब इंडियन ऑयल की ओर से सिलेंडर की नयी कीमत की घोषणा की जायेगी. अभी आपके शहर में कितनी है 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देख लें.

By Mithilesh Jha | April 30, 2025 8:58 PM

LPG Cylinder Price: 1 मई 2025 को आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी. आज क्या है आपके शहर में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत. झारखंड की राजधानी रांची में आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत 910.50 रुपए है. जमशेदपुर में इसी सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपए है. सरायकेला-खरसावां जिले में भी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज 892.50 रुपए ही है. चाईबासा में 902 रुपए, चतरा में 909 रुपए में एलपीजी के सिलेंडर आज मिल रहे हैं. आज कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ में रसोई गैस की कीमत 912 रुपए है. झारखंड के 17 जिलों में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 910.50 रुपए है. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमतें जारी की जातीं हैं. 1 अप्रैल को सिलेंडर की कीमतों में एकमुश्त 50 रुपए की वृद्धि की गयी थी. इसके बाद झारखंड के सभी जिलों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो गयी थी. अभी आपके शहर में कितनी है 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देख लें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत

शहर/जिला का नामएलपीजी सिलेंडर की कीमत
रांची910.50 रुपए
जमशेदपुर892.50 रुपए
धनबाद910.50 रुपए
बोकारो910.50 रुपए
गिरिडीह910.50 रुपए
देवघर910.50 रुपए
दुमका910.50 रुपए
हजारीबाग912.00 रुपए
कोडरमा912.00 रुपए
पलामू910.50 रुपए
चतरा909.50 रुपए
जामताड़ा910.50 रुपए
गढ़वा910.50 रुपए
गोड्डा910.50 रुपए
गुमला910.50 रुपए
खूंटी910.50 रुपए
चाईबासा902.00 रुपए
लातेहार910.50 रुपए
लोहरदगा910.50 रुपए
पाकुड़910.50 रुपए
रामगढ़912.00 रुपए
साहिबगंज910.50 रुपए
सरायकेला-खरसावां892.50 रुपए
सिमडेगा910.50 रुपए

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर वायरल Video है 11 महीने पुराना

हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा

Caste Census के मोदी सरकार के फैसले का JMM ने किया स्वागत, सरना कोड पर कही ये बात