Ranchi News : जगन्नाथ मंदिर में मनी भगवान कृष्ण की छठी, बांटे गये प्रसाद

प्रांतीय यादव समाज और श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड के तत्वावधान में जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By Raj Kumar | August 21, 2025 8:44 PM

श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव, भक्ति गीतों से गूंजा जगन्नाथ मंदिर प्रांगण

रांची. प्रांतीय यादव समाज और श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड के तत्वावधान में जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई और पूरे परिसर में भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी. महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, और हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे… जैसे भजनों का सामूहिक गायन किया. दोपहर 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री और 56 प्रकार के पकवानों का भोग अर्पित किया गया. भगवान को मुंह-जुठी करायी गयी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महोत्सव का नेतृत्व समाज के मुख्य संरक्षक व राजद नेता कैलाश यादव ने किया. कार्यक्रम में हटिया डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, विधानसभा थाना प्रभारी गणेश यादव, एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम, सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद थे. समाज के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष बबन यादव, सुधीर गोप, विभाकर देव, बिहारी यादव, सुमेर सिंह, अरुण यादव, उमेश यादव, सुनील यादव, श्रीनिवास राय समेत बड़ी संख्या में महिला सदस्य और कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है