नटरवरलाल के समान प्रेम की ‘लूट प्रेम लीला’ के क्या हैं मायने? बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही ये बात?

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छवि रंजन हर अंचल से ढाई लाख रुपये लेते थे. अंचल अधिकारी उससे ज्यादा की वसूली करके और अपना हिस्सा रखकर साहेब को चढ़ावा चढ़ाते रहे होंगे. भाजपा विधायक दल के नेता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि 263 अंचलों से साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक की हर महीने वसूली होती थी.

By Mithilesh Jha | May 7, 2023 5:53 PM

रांची के पूर्व उपायुक्त (डीसी) छविरंजन की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य सरकार पर हमलावर है. भाजपा विधायक दल के नेता और सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को छवि रंजन को झारखंड में जमीन लूट का मास्टरमाइंड करार दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन हर अंचल से ढाई लाख रुपये की फिक्स्ड रिश्वत लेते थे. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों का गठजोड़ है. उन्होंने कहा कि सूबे का मुखिया आदिवासी होने की दुहाई देकर खुद को पाक साफ बताने की कोशिश करता है.

साढ़े छह करोड़ से अधिक की हर महीने होती थी वसूली

श्री मरांडी ने कहा कि छवि रंजन हर अंचल से ढाई लाख रुपये लेते थे. अंचल अधिकारी उससे ज्यादा की वसूली करके और अपना हिस्सा रखकर साहेब को चढ़ावा चढ़ाते रहे होंगे. भाजपा विधायक दल के नेता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि 263 अंचलों से साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक की हर महीने वसूली होती थी. फिर बड़ी जमीनों में करोड़ों का खेल होता होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में कल्पना कर सकते हैं कि एक अंचल अधिकारी कैसे गरीब किसानों और रैयतों से भी रिश्वत वसूलकर अपने वरीय अधिकारी तक पहुंचाता होगा.

Also Read: जमीन घोटाला: बड़गाईं मौजा की जमीन के म्यूटेशन के लिए छवि रंजन को मिले थे 1 करोड़, ईडी ने दी ये अहम जानकारी
न कर्मचारियों की जवाबदेही, न अफसरों की

भाजपा नेता ने कहा कि सुदूर गांवों का त्रस्त किसान कैसे अपनी पीड़ा ऊपर तक पहुंचाये? गरीबों की शिकायतें ऊपर तक नहीं पहुंचे, इसके लिए झारखंड की सरकार ने पहले ही @BJP4Jharkhand सरकार की ओर से शुरू की गयी 181 सेवा को बंद करा दिया. अब न छोटे कर्मचारियों की कोई जवाबदेही है, न ही अफसरों की. हर स्तर से वसूली करने के लिए नीचे से ऊपर तक तगड़ा नेटवर्क बनाया गया था.

पूजा सिंघल, छवि रंजन, प्रेम प्रकाश जैसे लोग सरकार के रिकवरी एजेंट

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रेम प्रकाश, पूजा सिंघल, छवि रंजन, अमित जैसे कई लोग सरकार के लिए रिकवरी एजेंट के रूप काम करते रहे. अब जब एक-एक करके इनके एजेंट पकड़े जा रहे हैं, तो सरकार की बोलती बंद है. उन्होंने कहा कि दारू घोटाला, अवैध पत्थर, बालू, कोयला खनन घोटाला, जमीन घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, ठेका-पट्टा घोटाला हर तरीके से सरकार ने राज्य और राज्यवासियों को लूटा है.

Also Read: जमीन घोटाला: सब रजिस्ट्रार ने कर दिया था इनकार, छवि रंजन के निर्देश पर हुआ था जमीन का रजिस्ट्रेशन व म्यूटेशन
आदिवासी होने की आड़ में पाक साफ दिखाने की कोशिश करते हैं सीएम

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इतना सब कुछ सामने आने के बाद भी राज्य का मुखिया अनजान बनने का ढोंग करता है और आदिवासी होने की दुहाई देकर खुद को पाक साफ दिखाने की कोशिश करता है. कहा कि जल्द ही इनके सिंडिकेट के मास्टरमाइंड से लेकर हर स्तर के एजेंट होटवार जेल का आनंद लेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि ये नटरवरलाल के समान प्रेम की ‘लूट प्रेम लीला’ न जाने और कितनों को जेल पंहुचवायेगा?

Next Article

Exit mobile version