कोयला आवंटन बढ़ाने की मांग, प्रबंधन से मिलेंगे लोडर मालिक
लोडर ओनर एसोसिएशन पिपरवार क्षेत्र की बैठक बेंती पंचायत सचिवालय में शनिवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई.
प्रतिनिधि, पिपरवार.
लोडर ओनर एसोसिएशन पिपरवार क्षेत्र की बैठक बेंती पंचायत सचिवालय में शनिवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोडर मालिकों की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में कोयला आवंटन में कमी व समय पर भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गयी. बताया गया कि भाड़ा का भुगतान नहीं होने से लोडर मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. उनके पास किस्त जमा करने के लिए पैसे नहीं है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंधन से जल्द मुलाकात कर आरओएम डंप के लिए कोयला आवंटन में बढ़ोतरी की मांग करेगा. इसके अलावा डीओ होल्डर व निजी कंपनियों से वार्ता कर लोडिंग दर बढ़ाने व नियमित काम लाने का आग्रह करेगा. बैठक में एसोसिएशन के नियमों को पालन करने व एकजुटता बनाये रखने पर आपसी सहमति बनी. अगली बैठक 11 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संचालन अर्जुन गंझू ने किया. मौके पर नागेश्वर गंझू, महेश प्रसाद, धनराज भोक्ता, गोल्डन, ताज, सुखी गंझू, जानकी महतो, धनेश्वर गंझू, परमेश्वर गंझू, कुंदन पाहन, प्रकाश महतो, राजेश, कैलाश उरांव, विकास मुंडा, सजल, नदीम, अशरफ, मोहसिन, रंथू गंझू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
