लोगों की समस्या सुनें और निष्पादन करें : एसपी
चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को पिपरवार थाना का औचक निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, पिपरवार.
चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को पिपरवार थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने नये थाना प्रभारी अभय कुमार से विधि व्यवस्था व थाना क्षेत्र में अपराधों की जानकारी ली. थाना क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने उग्रवादी घटनाओं व अन्य अपराधों के लिए भी सचेत रहने को कहा. बाद में एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी सहित थाना में पदस्थापित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम जनता से कनेक्ट होने के लिए सामाजिक पाठ पढ़ाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाना में आनेवाले सभी फरियादियों की शिकायतें सुनें. ऐसा न हो कि उनसे पीछा छुड़ाने के लिए डांट कर उन्हें थाना से भगा दें. उन्होंने कहा कि यदि बीमार मरीज की बात डॉक्टर नहीं सुनेगा, तो मरीज कहां जायेगा. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कई ऐसे मामले भी आयेंगे, जो पुलिस के कार्य क्षेत्र से बाहर के हो सकते हैं. लेकिन फरियादी यदि उम्मीद लेकर आते हों तो उन्हें शांति से समझायें, उचित मार्ग बतायें व उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. थाना में लगभग एक घंटा रूकने के बाद एसपी चतरा लौट गये.एसपी ने पिपरवार थाना का किया निरीक्षण
अधिकारियों को पढ़ाया सामाजिक पाठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
