Crime News : रंगदारी में शराब नहीं दी, कर्मियों के साथ मारपीट

लालपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

By SUNIL PRASAD | March 27, 2025 12:39 AM

रांची. करमटोली चौक स्थित शराब की दुकान में रंगदारी में शराब नहीं देने पर दुकान के कर्मियों के साथ मारपीट और शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान के इंचार्ज पिस्का मोड़ देवी मंडप रोड निवासी प्रेम कुमार ने लालपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार दुकान में उनके अलावा दो अन्य कर्मी अनुज राम और नरेश सिंह काम करते हैं. दुकान में बरियातू की ओर से कुछ युवक आये थे और रंगदारी में शराब की मांग की थी. विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये थे. इसके बाद 15-20 लोग लाठी-डंडा और रॉड लेकर पहुंचे और उधार में शराब की मांग करने लगे. इंकार करने पर सभी दुकान में घुस गये और कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. उनका और अनुज राम का सिर फोड़ दिया. नरेश सिंह को बोतल से हमला कर घायल कर दिया. किसी तरह दुकान से भाग कर सभी ने जान बचायी. जाते-जाते बदमाश दुकान से शराब की बोतल भी उठाकर ले गये. पुलिस को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है