ट्रकों का भाड़ा वृद्धि को लागू करने के लिए प्रशासन को दिया पत्र

ट्रकों का भाड़ा बढ़ाये जाने के निर्णय के बाद इसे लागू कराने के लिए ग्रामीणों, विस्थापितों और ट्रक मालिकों ने खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को ज्ञापन सौं

By DINESH PANDEY | August 8, 2025 8:38 PM

खलारी.

चूरी परियोजना से संचालित ट्रकों का भाड़ा बढ़ाये जाने के निर्णय के बाद इसे लागू कराने के लिए ग्रामीणों, विस्थापितों और ट्रक मालिकों ने खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रशासन से इस निर्णय के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग की मांग की. दो दिन पूर्व ट्रक भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर संबंधित पक्षों के बीच सहमति बनी थी. अब इस निर्णय को पूर्ण रूप से लागू करने की दिशा में ग्रामीणों और ट्रक मालिकों ने सहयोग मांगा है. इसी क्रम में खलारी थाना प्रभारी के साथ-साथ प्रशासनिक प्रबंधन को भी एक लिखित पत्र सौंपा गया है. ज्ञापन सौंपने के दौरान अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, अशोक महतो, रामप्रताप सिंह, सतीश चौबे, गुड्डू सिंह, सचिन बनर्जी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

08 खलारी 03, थाना प्रभारी को पत्र देते ट्रक मालिक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है