Ranchi News : डीसी के निर्देश पर जमीन का करेक्शन स्लिप जारी

डीसी के जनता दरबार में लोगों की समस्या का हो रहा है समाधान

By SHRAWAN KUMAR | May 27, 2025 12:48 AM

मुख्य संवाददाता, रांची. डीसी के जनता दरबार में आ रही शिकायतों का तत्काल समाधान हो रहा है. नामकुम अंचल निवासी नरेश रजक की जमीन का करेक्शन स्लिप सात साल से जारी नहीं हो रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत डीसी के जनता दरबार में की थी. सोमवार को वह जनता दरबार में शिकायत करने नहीं, बल्कि डीसी का आभार व्यक्त करने आये थे. पिछले जनता दरबार में डीसी के निर्देश पर उनकी जमीन का तत्काल करेक्शन स्लिप जारी कर दिया गया. इधर, जनता दरबार में शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होने से लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. इधर, सोमवार को जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, प्रमाण पत्र, स्थानांतरण, भूमि पर अवैध कब्जा और बिक्री से संबंधित शिकायतों को डीसी ने सुना. इसके बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, अंचलाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर समाधान करने काे कहा. सूकर पालक संघ के लोग होटल वेस्टेज पर प्रतिबंध लगाने का आवेदन लेकर आये थे. इस पर संघ को पूरी सूची उपलब्ध कराने काे कहा. वहीं, जमीन पर अवैध कब्जा व बिक्री से संबंधित शिकायतों पर डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है