बंद घर व दुकान से ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
मंगलवार की रात चोरों ने एक ही परिवार के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.
खलारी. खलारी थाना क्षेत्र के अमरूस धौड़ा में मंगलवार की रात चोरों ने एक ही परिवार के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मनीरूद्दीन अंसारी, पिता अब्दुल सत्तार अंसारी के घर व दुकान के ताले तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित करीब 1 लाख 71 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने अजवंती सामाट पति स्व. गोपाल सामाट के घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन कुछ चोरी नही कर सके. चोरी की घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जब मनीरूद्दीन के छोटे भाई ने उठ कर देखा कि घर और दुकान के चारों ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है. उसने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चोरी होने की बात पता चली. बताया गया कि चोरों ने घर से लगभग एक लाख मूल्य के गहने, जिसमें सोने की बाली, सोने की अंगूठी, चांदी के चार पायल, चांदी का हार, बिछिया की चोरी हुई. वहीं चोरों ने राशन दुकान से 30,000 नगद, शृंगार दुकान से बाला व अन्य सामग्री और 40,000 हजार नगद चुरा लिया. घटना के समय मनीरूद्दीन की माता असमीना खातून महुआखूरा गांव में थीं, जबकि छोटा बेटा खलारी स्थित घर पर रह रहा था. चोरी की जानकारी मिलते ही मनीरूद्दीन तुरंत खलारी पहुंचे और खलारी थाने में शिकायत दर्ज करायी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के लोगो ने पुलिस से रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
