श्रमिक कल्याण सप्ताह भी मनाया जाये

कोयला प्रबंधन को सुझाव दिया है कि खान सुरक्षा सप्ताह के तर्ज पर वार्षिक श्रमिक कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाना चाहिए

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2025 6:15 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

कोल इंडिया में एक बड़ी राशि खर्च कर प्रत्येक वर्ष खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन हाल के दिनों में यह कार्यक्रम अपने मूल उद्देश्य से भटक कर सिर्फ इवेंट बनकर रह गया है. यही कारण है कि खदानों में असुरक्षित तरीके से काम चल रहा है. उक्त बातें एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कोयला प्रबंधन को सुझाव दिया है कि खान सुरक्षा सप्ताह के तर्ज पर वार्षिक श्रमिक कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाना चाहिए. जिससे श्रमिकों के समग्र कल्याण से संबंधित विषयों पर केंद्रित, सुनियोजित एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इस प्रस्तावित श्रमिक कल्याण सप्ताह के दौरान विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है. जैसे चिकित्सा सुविधाएं, अस्पताल व्यवस्था, औषधि उपलब्धता, आवास, पेयजल, स्वच्छता व कार्यस्थल की मूलभूत सुविधाएं, वेतन, भत्ते, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, वैधानिक लाभ, श्रमिकों की लंबित शिकायतों की समीक्षा, त्वरित निस्तारण, श्रमिक–प्रबंधन संवाद को सुदृढ़ करने के लिए खुला मंच व समीक्षा बैठक की. कहा कि यह अपेक्षा की जाती है कि श्रमिक हित व कल्याण को सुदृढ़ करने की दिशा में इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर, निर्णय लिया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है