Ranchi News : निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट और छल छिद्र न भावा : चैतन्य मीरा

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को भागवत के चतुर्थ दिवस में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.

By LATA RANI | September 10, 2025 8:18 PM

रांची. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को भागवत के चतुर्थ दिवस में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इसमें श्री राम अवतार, नरसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार आदि की झांकी दिखायी गयी. गुरु मां चैतन्य मीरा द्वारा कथा के प्रारंभ में भगवान भोलेनाथ की महिमा से किया गया. उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ तो इतने भोले हैं कि उनके लिए कुबेर द्वारा बनायी गयी सोने की लंका को भी रावण द्वारा दक्षिणा में मांगने पर उन्होंने उसे रावण को दान दे दिया. प्रभु भी कहते हैं निर्मल मन जन सो मोहि पावा। मोहि कपट छल छिद्र न भावा॥ अर्थात् जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है. मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते. कथा के अंत में उन्होंने बताया कि किस प्रकार से श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शाखा द्वारा शिवनारायण कन्या पाठशाला में पाठ्य सामग्री, खेलकूद के सामान और सहयोग राशि का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है