दिवाली बाद निकाली जायेगी किसान बचाओ यात्रा

झारखंड किसान महासभा दिवाली के बाद किसान बचाओ यात्रा निकालेगा.

By PRAVEEN | September 23, 2025 12:30 AM

रांची. झारखंड किसान महासभा दिवाली के बाद किसान बचाओ यात्रा निकालेगा. इसमें किसानों के साथ होने वाली परेशानियों पर चर्चा होगी. सोमवार को राजधानी के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में महासभा के अध्यक्ष राजू कुमार महतो, पंकज राय व सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों के साथ संवाद करना चाहिए. सरकार कभी किसानों से संवाद नहीं करती है. धान खरीद, यूरिया की कालाबाजारी जैसे गंभीर मुद्दे हैं. आस-पड़ोस के राज्य धान खरीद की तैयारी कर रहे हैं, जबकि झारखंड में अभी तक कुछ नहीं हुआ है. 2012-13 में खरीदी गयी धान का पैसा भी किसानों को नहीं मिल पाया है. राज्य में यूरिया के थोक कारोबार पर चार थोक विक्रेताओं का कब्जा है, जो अपने हिसाब से बाजार नियंत्रित करते हैं. सिंदरी स्थित यूरिया खाद कारखाने से ही झारखंड की जरूरत पूरी हो सकती है, लेकिन दूसरे राज्यों से खाद मंगाया जा रहा है. सरकार किसानों की जोत वाली गैर-मजरूआ जमीन को सरकारी काम में उपयोग कर रही है, लेकिन इसका मुआवजा किसानों को नहीं मिल रहा है. अब झारखंड के किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं. किसानों को आवाज उठाने का समय आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है