Sports : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 17 इवेंट में हिस्सा लेगा झारखंड
झारखंड से विभिन्न इवेंट में कुल 192 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
रांची.
पटना में चार मई से शुरू होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड कुल 17 इवेंट में हिस्सा लेगा. झारखंड से विभिन्न इवेंट में कुल 192 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. पटना में 15 मई तक होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर रहे, इसके लिए प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों की आपस में प्रतियोगिता आयोजित कर उनका चयन किया. खेलो इंडिया में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है. खेलो इंडिया में खिलाड़ी, कोच व ऑफिशियल मिलाकर 215 लोग जा रहे हैं.खेल के लिए वैन्यू तय :
खेल के लिए वैन्यू तय हैं. बिहार में पांच जगहों पटना, गया, राजगीर, बेगुसराय व भागलपुर में सारे इवेंट होंगे. वहीं, तीन दिन दिल्ली में भी खेलो इंडिया के इवेंट होंगे.झारखंड के खिलाड़ी इन 17 इवेंट में लेंगे हिस्सा :
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड कुल 17 इवेंट में हिस्सा लेगा. इनमें एथलेटिक्स, आर्चरी, साइक्लिंग, फुटबॉल, हॉकी, सेपक टेकरा, गटका, खंगटा, वेट लिफ्टिंग, रेशलिंग, मलखंभ, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, बॉक्सिंग, शूटिंग व रग्बी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
