Ranchi news : खरीफ में देर से लगनेवाले बीज शत प्रतिशत अनुदान पर बंटेंगे : कृषि मंत्री

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि निदेशालय का किया औचक निरीक्षण.

By RAJIV KUMAR | August 9, 2025 12:23 AM

रांची.

झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विभागीय कर्मियों और अधिकारियों से उनके काम की जानकारी ली. औचक निरीक्षण के क्रम में कृषि मंत्री किसान कॉल सेंटर भी पहुंचीं. किसान कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान की जानकारी ली. मंत्री ने इस दौरान एक किसान को खुद अपने नंबर से फोन लगा कर समस्या के समाधान होने या नहीं होने से संबंधित सवाल पूछा. जवाब में किसान ने समस्या का समाधान होने की बात कही.

अधिकारियों के साथ की बैठक

निरीक्षण के बाद कृषि निदेशालय में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य में अतिवृष्टि से किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत अनुदान पर देरी से लगने वाले खरीफ का बीज वितरण किया जायेगा. इसमें सरगुजा, अरहर, कुरथी सहित अन्य बीज का वितरण अगस्त माह के अंत तक करने का निर्देश दिया गया है.वहीं, रबी फसल का बीज वितरण इस बार लैंपस-पैक्स के अलावा लाइसेंस प्राप्त बीज विक्रेता भी करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि फसल सुरक्षा अभियान के लिए जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी की जायेगी.

फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश

मंत्री ने कहा कि फसल को हो रहे नुकसान से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर फसल की सुरक्षा और बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जोयगा. एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने की पहल की जायेगी, जिसमें दवा का छिड़काव सुनिश्चित हो सके. मंत्री ने राज्य के किसानों के लिए संचालित किसान कॉल सेंटर को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने का निर्देश दिया. टोल फ्री नंबर 18001231136 पर राज्य के किसान कृषि से संबंधित किसी भी तरह की समस्या साझा कर सकते हैं. बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, समेति निदेशक विकास कुमार, भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट व उद्यान के संयुक्त निदेशक एसबी अग्रवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है