Karma Puja: दिल्ली में करम पर्व की धूम, लाल-पाड़ साड़ी पहन मांदर की थाप पर झूमी महिलाएं, देखिए PHOTOS
Karma Puja: देश की राजधानी दिल्ली में कल रविवार को धूमधाम से करमा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान महिलाएं जहां पारंपरिक लाल-पाड़ साड़ी में नजर आयी, तो वहीं पुरुष भी धोती-गमछा और कुर्त्ता पहने नजर आये. साथ ही मांदर की थाप ने पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिये.
Karma Puja: झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक करम परब/पूजा 3 सितंबर को मनाया जायेगा. इससे पूर्व ही राज्यभर में करम की धूम देखने को मिल रही है. राज्य के विभिन्न जिलों और गांव में तो हर साल करम की धूम होती ही है. लेकिन अब यह प्राकृतिक पर्व देश की राजधानी दिल्ली में भी मनाया जा रहा है. कल 31 अगस्त को दिल्ली में करम परब का आयोजन किया गया.
सैकड़ों कुड़मी परिवारों ने मनाया करमा
आदिवासी कुड़मी समाज दिल्ली द्वारा विनोद नगर दिल्ली में कल रविवार को करम परब/पूजा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम समेत कई राज्यों के सैकड़ों कुड़मी परिवारों ने भाग लिया. इस दौरान महिलाएं जहां पारंपरिक लाल-पाड़ साड़ी में नजर आयी, तो वहीं पुरुष भी धोती-गमछा और कुर्त्ता पहने नजर आये. साथ ही मांदर की थाप ने पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिये. इस खास अवसर पर सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पारंपरिक करम गीत और करम जावा के साथ झूमती नजर आयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
दिल्ली में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक
यह आयोजन आदिवासी संस्कृति की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर था. आदिवासी कुड़मी समाज दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल समाज के सदस्यों को एक साथ लाने का काम किया, बल्कि यह भी दिखाया कि आदिवासी संस्कृति कितनी समृद्ध और विविध है.
इसे भी पढ़ें
हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखिए PHOTOS
