SC-ST और OBC स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, करम पर्व पर बोले झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा
Karma Puja 2025: झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय (टीआरएल) में आयोजित करम पर्व के मौके पर कहा कि कल्याण विभाग द्वारा एससी-एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जाएगी. अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए जरूरी वाद्ययंत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
Karma Puja 2025: रांची-झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी और मूलवासियों की सभ्यता एवं संस्कृति काफी समृद्ध है. वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इससे बचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को करमा पर्व के मौके पर नशापान जैसी कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि करम पर्व प्रकृति और संस्कृति के साथ जुड़ने अवसर देता है. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा एससी-एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स को शोध कार्य (रिसर्च) के लिए छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जाएगी. इसके साथ ही अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए जरूरी वाद्ययंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. वे रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय (टीआरएल) में आयोजित करम पर्व के मौके पर बोल रहे थे.
टीआरएल में धूमधाम से मना करम पर्व
रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में विद्यार्थियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और गीतों के साथ प्रकृति पूजा की और भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व अपने शैक्षणिक परिवेश में मनाया. यह पर्व आदिवासी और मूलवासी समाज के लिए बेहद खास है, जो अच्छी फसल, परिवार की समृद्धि और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. मंच संचालन डॉ उमेशनन्द तिवारी और डॉ रीझू नायक ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर करम कथा का वाचन किया गया. इसके साथ ही सभी नौ भाषाओं के विभागों के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री के खिलाफ जीरो एफआईआर, केएन त्रिपाठी ने बताया छवि धूमिल करने की साजिश
मौके पर ये थे उपस्थित
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेश कुमार साहु, पूर्व कुलपति डॉ त्रिवेणी नाथ साहु, कुलसचिव डॉ गुरुचरण साहु, पद्मश्री मधुमंसुरी हंसमुख, पद्मश्री महावीर नायक के अलावा टीआरएल संकाय के सभी विभागों के शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रिनपास शताब्दी समारोह: मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की होगी शुरुआत, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी
