Karma Puja 2020 : केंद्रीय सरना समिति ने करमा पूजा के लिए जारी किये दिशानिर्देश, जिला प्रशासन से सहयोग की अपील

Karma Puja 2020 : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए केंद्रीय सरना समिति ने शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से करमा पूजा मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए पहान, पुजारी एवं लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. इस पूजा को लेकर समिति ने रांची जिला प्रशासन से सहयोग की अपील भी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 7:35 PM

Karma Puja 2020 : रांची : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए केंद्रीय सरना समिति ने शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से करमा पूजा मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए पहान, पुजारी एवं लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. इस पूजा को लेकर समिति ने रांची जिला प्रशासन से सहयोग की अपील भी की है.

इस संबंध में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टैंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन करते हुए करम पूजा का आयोजन होगा. इसके लिए समिति ने कई दिशानिर्देश जारी किये हैं.

मास्क पहनना अनिवार्य

इसके तहत करम पर्व में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ पहान, पनभोरा, मुडा एवं माहतो पूजा-पाठ करेंगे. इस दौरान कम संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी. पूजा से पहले अखाड़ा को पूरी तरह सेनीटाइज किया जायेगा. पूजा में शामिल लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

Also Read: Karma Puja 2020 : भाई- बहनों के स्नेह का प्रतीक है करमा पर्व, इन गीतों से संगीतमय हो जाता है वातावरण
पारंपरिक परिधान में आये श्रद्धालु

जारी दिशानिर्देश में बताया गया कि करमा पूजा अपने टोले- मोहल्ले में ही मनायें. इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पूजा से पहले जावा फूल का प्रयोग ना करें. करम डाली काटने से पहले विधि- विधान का पालन अवश्य करें. पूजा में लोग पारंपारिक परिधान जैसे महिलाएं लाल पाड़ साड़ी और पुरुष धोती एवं गंजी में ही शामिल हो. कहानी सुनाते समय कथावाचक करम कहानी पूरी सुनाएं.

जिला प्रशासन से मांग

केंद्रीय सरना समिति ने रांची जिला प्रशासन से सभी अखाड़े में सैनिटाइजर समेत मास्क उपलब्ध कराने की अपील की है. साथ ही पूजा के दिन पूर्णतः शराबबंदी करायी जाये. इसके अलावा प्रत्येक अखाड़े में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सभी अखाड़ों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति, प्रत्येक अखाड़े में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है.

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक ललित कच्छप, संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, महासचिव संजय तिर्की, महिला शाखा अध्यक्ष नीरा टोप्पो, रांची जिला सरना समिति अध्यक्ष अमर तिर्की, रांची महानगर अध्यक्ष विनय उरांव के अलावा राजन भेंगरा, सुनील उरांव, किशन लोहरा एवं अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version