Sports : 350 छात्राओं ने लिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 7:31 PM

रांची. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से कांके प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की 350 से अधिक छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया. छात्राओं को शिहान रंजीत मेहता ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 18 छात्राओं को ऑरेंज बेल्ट और चार छात्राओं को येलो बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्या अंजलि गांगुली, कांके बीपीओ मंजू बिलुंग समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है