Ranchi News : बीएयू ने स्व कार्तिक उरांव के गांव में किया बीज वितरण
करौंदा लिट्टाटोली गांव प्रमुख जनजातीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व कार्तिक उरांव का जन्म स्थान है.
रांची. बिरसा कृषि विवि की ओर से आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए गुमला के करौंदा लिट्टाटोली गांव में 60 किसानों के बीच हाइब्रिड मक्का (शक्तिमान- 5) का 240 किलो बीज नि:शुल्क वितरित किया गया. यह वितरण जनजातीय उप योजना के तहत किया गया. करौंदा लिट्टाटोली गांव प्रमुख जनजातीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व कार्तिक उरांव का जन्म स्थान है. पौधा प्रजनन व आनुवांशिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती ने बताया कि इस गुणवत्तायुक्त हाइब्रिड बीज की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 70 से 75 क्विंटल है. विवि द्वारा इन किसानों को फसल विकास के विभिन्न चरणों में उर्वरक व आवश्यकता आधारित फसल संरक्षण रसायन भी उपलब्ध कराये जायेंगे. फसल विकास के अनुश्रवण व सिंचाई, रोगों व कीड़ों से बचाव और खरपतवार प्रबंधन आदि विषयों के संबंध में आवश्यक परामर्श प्रदान करने के लिए वैज्ञानिकों का दल दो बार उस गांव का भ्रमण करेगा. मौके पर डॉ चंद्रशेखर महतो, डॉ सुनील कुमार, ललितेश्वर सिंह, जयंत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
