करम पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है : रौशनलाल चौधरी

पिपरवार महाविद्यालय, कारो में करम महोत्सव का आयोजन

By JITENDRA RANA | September 2, 2025 7:00 PM

पिपरवार महाविद्यालय, कारो में करम महोत्सव का आयोजन पिपरवार. करम पूर्व संध्या पर पिपरवार महाविद्यालय, कारो में मंगलवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया. बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. महाविद्यालय के सचिव बसंत नारायण महतो ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी. इससे पूर्व छात्राओं द्वारा अखरा में करम डाल स्थापित किया गया. महाविद्यालय की छात्राओं के साथ अतिथियों ने भी झूमर नृत्य किया. विधायक रौशनलाल चौधरी भी अखरा में मांदर बजाते हुए नृत्य करते देखे गये. इस अवसर पर विधायक ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि करम पर्व झारखंड की प्रमुख त्योहारों में एक है. बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए यह पर्व करती है. लेकिन यह पर्व प्रकृति से भी जुड़ा है. जो हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी देता है. अध्यक्षता रामचंद्र राम व संचालन सूरज मुंडा व द्रौपदी देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्य रीता कुमारी, टिकेश्वर महतो, धीरेंद्र कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार सिंह, विजय लाल, शिवशंकर साहू, दामोदर महतो, प्रीतम महतो, श्रवण महतो, लक्ष्मण मंडल, सत्येंद्र शर्मा, गिरजा प्रसाद, रामाकांत महतो, मुखिया संगीता देवी, रेखा कुमारी, विनोद सिंह, करण महतो, महाविद्यालय के शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र-छात्रायें व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है