Karam Festival 2025 Gift: करम पर्व से पहले मांदर की सौगात, कलाकारों के खिले चेहरे, रांची जिला प्रशासन को किया आमंत्रित
Karam Festival 2025 Gift: झारखंड की समृद्ध संस्कृति और लोककला संरक्षण की दिशा में रांची जिला प्रशासन ने शानदार पहल की है. जनता दरबार में कला दल की फरियाद पर जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाई और वादा पूरा किया. करम पर्व से पहले रांची जिला प्रशासन की तरफ से कला दल को मांदर का तोहफा दिया गया. कलाकारों ने खुशी जतायी और करम पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन को आमंत्रित किया.
Karam Festival 2025 Gift: रांची-जनता दरबार में सुनी गयी फरियाद ने आज रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के कला दल के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. रांची जिला प्रशासन ने करम पर्व से पहले कला दल को मांदर की सौगात दी. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के संकल्प और संवेदनशील पहल से कला दल को दो मांदर उपलब्ध कराए गए.
जनता दरबार में कला दल ने की थी फरियाद
कुछ दिन पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में कला दल के सदस्यों ने बताया था कि उनके पास पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर नहीं है. बिना मांदर सांस्कृतिक कार्यक्रम अधूरे लगते हैं. इस निवेदन को गंभीरता से लेते हुए रांची उपायुक्त के निर्देश पर कला दल को दो मांदर उपलब्ध करा दिए गए.
ये भी पढ़ें: RIMS 2 विवाद: किसानों पर FIR से भड़के चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी विरोधी है सरकार
कलाकारों के चेहरे पर दिखी खुशी
मांदर मिलने के बाद कलाकारों की खुशी देखते ही बन रही थी. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए करम पर्व की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से आमंत्रित किया. अब कला दल करम पर्व को धूमधाम से पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ मना सकेगा.
कलाकारों की जरूरत पूरी करना हमारा दायित्व-डीसी
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति हमारी पहचान है. कलाकारों की जरूरत पूरी करना प्रशासन की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि गर्व की बात है. करम जैसे पर्व हमारे समाज को जोड़ने का काम करते हैं. इसे और भव्य बनाने में प्रशासन हमेशा साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandal 2025: रांची में होंगे वृंदावन के प्रेम मंदिर के दर्शन, बन रहा 100 फीट ऊंचा भव्य पंडाल
