करम पूर्व संध्या सह सम्मान समारोह पहली सितंबर को

केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज की बैठक मध्य विद्यालय हेसालौंग परिसर में पहान मनोज मुंडा की अध्यक्षता में हुई.

By ROHIT KUMAR MAHT | August 22, 2025 5:58 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज की बैठक मध्य विद्यालय हेसालौंग परिसर में पहान मनोज मुंडा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष कमल मुंडा ने कहा कि जाति भावना से ऊपर उठकर संपूर्ण जगत के कल्याण व मानव जाति का उद्धार का पर्व है करम. करम पर्व एक फसल उत्सव है जो भारत के झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम और ओडिशा समेत अन्य राज्यों में मनाया जाता है. यह उत्सव अच्छी फसल और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मनाया जाता है. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने करम पूर्व संध्या सह सम्मान समारोह के आयोजन पर विचार-विमर्श किया. बैठक में सरना स्थल की सफाई, खोड़हा टीम को निमंत्रण व उनके ठहरने खाने की व्यवस्था, लाइट टेंट आदि समारोह पूर्व की तैयारियों पर कई तरह के ठोस निर्णय लिये गये. तत्पश्चात सर्वसम्मति से दिनांक एक सितंबर दिन सोमवार को हेसालौंग खेल मैदान में करम पूर्व संध्या का भव्य आयोजन करने पर सहमति बनी. मौके पर सुशील उरांव, गणेश मुंडा, प्रदीप यादव, विजय, मनोज मुंडा, मंटू, पंकज साहू, कपिलदेव सिंह, हंसराज मुंडा, रजनीश भगत, योगेश मुंडा, कमलदेव पहान, मनोज यादव, किशुन लोहरा, सत्येंद्र, प्रदीप यादव, शशि मुंडा, रवि गंझू, बिरजा उरांव, आकाश मुंडा, विजय मुंडा, महादेव राणा, किशुन लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.

फ़ोटो 1 – बैठक में शामिल सरना समिति के सदस्य व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है