Ranchi News : ऑटो व ई-रिक्शा के कारण कांटाटोली चौक पर लग रहा जाम
सुबह नौ बजे से 11 और शाम पांच से सात बजे तक ज्यादा लगता है जाम. पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी हरकत से बाज नहीं आ रहे चालक.
रांची. कांटाटोली चौक पर पिक आवर (सुबह नौ बजे से 11 और शाम पांच से सात बजे तक) में अब भी जाम लग रहा है. जाम का मुख्य कारण चौक के पास ऑटो व ई रिक्शा का अवैध तरीके से खड़ा होना है. कांटाटोली चौक से बहू बाजार जाने वाले रोड पर सिटी बस, ऑटो व ई-रिक्शा चालक जहां-तहां रोक कर सवारी बैठाते रहते हैं. पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी ऑटो व ई-रिक्शा चालक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.
वहीं, कांटाटोली से कोकर आने रोड की भी यही स्थिति है. ऑटोवाले सड़क पर आड़ा-तिरछा गाड़ी लगा कर सवारी बैठाते रहते हैं, जो सड़क जाम का कारण बनता है. वहीं, कांटोटोली चौक से डंगराटोली जाने वाले मोड़ पर तो ऑटो व ई-रिक्शा चालक दो लाइन में वाहन लगा देते हैं. इससे अन्य वाहन चालकों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.सड़क पर खड़े ऑटो व ई-रिक्शा हो हटाया
शहर में जाम की स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक एसपी ने आदेश दिया है. उस आदेश के तहत मंगलवार को लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इश्तियाक अहसन कांटाटोली चौक पहुंचे और सड़क पर खड़े ऑटो व ई-रिक्शा हो हटाया. हालांकि, उनके जाते ही ऑटो व ई-रिक्शा फिर से सड़क पर लगने लगे. जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने चौक पर जाम से निजात के लिए नियम बनाया है कि कोई भी वाहन चौक के 50 मीटर के अंदर पार्क नहीं होंगे. इसको लेकर एनाउंस भी किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
