स्कूल परिसर में कल्पतरु का लगाया पौधा
जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में कल्पतरु का पौधा लगाया गया
मैक्लुस्कीगंज.
जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में कल्पतरु का पौधा लगाया गया. रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष भाजपा के प्रीतम साहू ने विद्यालय परिसर में प्राचार्य लखन कुमार गुप्ता व अन्य के सहयोग से दुर्लभ कल्पतरु का पौधा लगाया. बताया कि कल्पतरु वृक्ष अपने कई गुणों के लिए जाना जाता है. देश में कल्पतरु की संख्या निरंतर कम होती जा रही है. कल्पतरू के रांची में सिर्फ तीन पेड़ हैं. यह चिंता का विषय है. मद्देनजर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर छात्रों को वृक्षों और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक करना, उन्हें प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समझाना है. इस अवसर पर जितेंद्रनाथ पांडेय, सरजू प्रसाद साहू, कुलदीप साहू, संजय प्रसाद, अनिल गंझू अन्य मौजूद थे.फ़ोटो 2 – कल्पतरू का पौधा लगाते भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
